शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान- मसालों, आटा, साबुदाने के लिये सैंपल

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान- मसालों, आटा, साबुदाने के लिये सैंपल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दलों ने जिले में गुरुवार को आठ नमूने लिये, जिन्हें जनस्वास्थ्य प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजा जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा दलों ने जिले से अभियान के तहत र्कारवाई गुरुवार को भी जारी रखी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में जांच दल ने मेसर्स नंद किशोर सॉल्ट ट्रेडर्स, महिला आश्रम रोड से लाल मिर्च पाउडर, राजगिरा आटा, मगर (सांबा), सिंघाडा आटा, काला नमक व हल्दी पाउडर का नमूना लिया। साथ ही मिलावट की आशंका पर 600 किलो लाल मिर्च पाउडर व 120 किलो हल्दी पाउडर की बिक्री पर जांच रिपोर्ट आने तक रोक लगा दी। इसी तरह घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मेसर्स भंवर लाल मून्दडा, हरणी गांव से लाल मिर्च पाउडर व मेसर्स स्वाददेशी फूडस् एण्ड बेवरेजज प्रा. लिमिटेड, पालडी पर जांच करते हुये साबूदाना के 02 नमूने लिये। सभी नमूनो को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जाँच के लिए भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी। मोबाइल फूड टेस्टिग वाहन द्वारा 08 खाद्य नमूनो की मौके पर ही जाँच की गई। टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व 6 के तहत 03 प्रतिष्ठानों से चालान काटे गये एवं 300 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

Next Story