मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अंतर जिला भ्रमण

मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अंतर जिला भ्रमण
X

मंगरोप(मुकेश खटीक)स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय सुवाणा की कक्षा 6 से 8 तक छात्र छात्राओ ने गुरुवार को अंतर जिला भीलवाड़ा एवं राजसमंद नाथद्वारा का भ्रमण किया।प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर प्रातकाल 7 बजे रवाना किया।भ्रमण प्रभारी भगवान सिंह चारण ने बताया कि विद्यार्थियों कों राजसमंद जिले के कांकरोली में विश्व प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर,मेवाड़ राजघराने से संबंधित नौ चौकी ऐतिहासिक स्थल,राजसमंद झील,इरिगेशन गार्डन आदि का भ्रमण करवाया गया।राजसमंद में विश्व प्रसिद्ध मार्बल के कारखाने पर विद्यार्थियों ने विजिट किया वहांपर श्रमिक पत्थर की बड़ी शिलाओं को काटकर मार्बल बना रहे थे विद्यार्थियों कों मार्बल बनाने की विधी की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।नाथद्वारा के विश्व प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करवाकर नाथद्वारा शहर का भ्रमण किया।भ्रमण दल में महावीर व्यास,हृदेश गुप्ता,मंजू सोनगरा आदि शामिल थे।

Next Story