VIDEO: भीलवाड़ा में दीपावली एक नवम्बर को ही मनायें, असमंजस खत्म : पंडित अरविंद दाधीच
X
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय ज्योतिष आचार्य पंडित अरविंद दाधीच ने हलचल से बातचीत करते हुए बताया कि दीपावली पर जो असमंजस चल रहा है वह न रखें दीपावली महोत्सव 1 नवंबर को मनाया जाएगा । पंडित दाधीच ने बताया कि दीपावली पूजन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष आचार्य पंडित ओमप्रकाश व्यास से व भीलवाड़ा नगर व्यास राजेंद्र व्यास से भी बातचीत हुई और 1 तारीख को ही मनाने का निर्णय लिया गया है। दीपावली पूजन का जो समय रहेगा प्रातः 6:41 से प्रारंभ होगा । गोधूली बेला 5:52 से 8:16 तक एवं सिया लगन 9:08 से 3:24 तक रहेगा 29 तारीख को धनतेरस मनाई जाएगी 30 तारीख को रूप चौदस मनाई जाएगी 2 तारीख को गोवर्धन पूजा रहेगी एवं 3 तारीख को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।
Next Story