बालिका शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए भामाशाहों ने विद्यालय में भेंट किये कम्प्यूटर

बालिका शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए भामाशाहों ने विद्यालय में भेंट किये कम्प्यूटर
X

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) बालिका शिक्षा को बढावा देने और कम्प्यूटर के प्रति बालिकाओं के रुझान को देखते हुये कई भामाशाह विद्यालय में अब दिल खोलकर दरिया दिली दिखाने लगे हैं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में पहले बालिकाओं को कम्प्यूटर का ज्ञान देने के लिये कम्प्यूटर शिक्षक तो थे मगर पर्याप्त कम्प्यूटर नहीं थे। ऐसे विकट हालात में कम्प्यूटर शिक्षक जितेन्द्र खटीक की मेहनत रंग लायी। अभिषेक शर्मा, मुन्नी कीर ने मिलकर भामाशाहों से सम्पर्क किया। बड़लियास निवासी सूरत में रहने वाले डाक्टर एस. एन. बसेर और सी.ए. प्रदीप काबरा ने विद्यालय को सबसे पहले एक एक कम्प्यूटर भेंट कर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।

कम्प्यूटर लेब में बालिकायें ज्ञान प्राप्त करने लगी। भामाशाह का सहयोग मिला और विद्यालय को पांच कम्प्यूटर कान्तादेवी और मुकेश पोरवाल की स्मृति में रामेश्वर लाल पोरवाल द्वारा भेंट किये गये। विद्यालय को कम्प्यूटर शिक्षा के लिये कम्प्यूटर उपलब्ध होने पर छात्राओं की खुशी का ठिकाना ना रहा। प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने बताया कि कम्प्यूटर के उपयोग से छात्राओं को कैरियर के कई अवसर प्राप्त होंगे तथा बढती डिजीटल अर्थ व्यवस्था में भी यह उपयोगी होगा। शिक्षा में कम्प्यूटर की भूमिका परिवर्तनकारी है। यह अवसरों के द्वार खोलता है तथा छात्र छात्राओं को भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार करता है। स्वर्णकार सहित समस्त विद्यालय परिवार ने पोरवाल का आभार प्रकट किया है। पूर्व सरपंच सत्य नारायण काबरा ने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय के सर्वांगिण विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी।

Next Story