महिलाओं ने रचाई मेहंदी, करवा चौथ कल

महिलाओं ने रचाई मेहंदी, करवा चौथ कल
X

भीलवाड़ा । महिलाओं ने करवा चौथ के एक दिन पहले मेहंदी रचाई हे. संपत्ति देवी पंडियार ने बताया कि‌ पति की लंबी उम्र के लिए पूजा-व्रत करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। उन्हीं में से एक सबसे लोकप्रिय परंपरा है- करवा चौथ। यह वो पर्व है, जिसमें सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना से दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं करवा चौथ पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं करवा चौथ व्रत में सरगी का विशेष महत्व है सास अपनी बहू को सरगी की थाली देती हैं करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है। इस दिन अन्न और जल नहीं लिया जाता करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना ज्यादा शुभ माना जाता है मुहूर्त देखकर शाम के समय महिलाए करवा चौथ की पूजा करती और व्रत कथा सुनती है इसके बाद छानी से चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं फिर पति के हाथों से पानी पिएं और फिर प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोलें और इसके बाद ही सात्विक आहार लेती लाड मालू प्रियंका पोरवाल प्रीति झंवर‌ मोनिका डाका आदि महिला उपस्थित थीं

Next Story