सगस महाराज का मेला कल

सगस  महाराज का मेला कल
X

शंभूगढ़। खारी नदी के किनारे शंभूगढ़ और जयनगर के बीच में स्थित जन जन की आस्था का प्रतीक सगस जी महाराज के स्थान पर मेला कल २० अक्टूबर को भरेगा। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेले में दूरदराज से हजारों श्रद्धालु डीजे और गाजे बाजे के साथ निशान लेकर जयनगर पहुंचते है।

दूर दूराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर हर रविवार को सगस जी महाराज के मंदिर पहुंचते है, जैसे ही किसी श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती है वह पूर्ण होने पर प्रसाद के रूप में मिठाई और शराब चढ़ाया जाता है। हर रविवार को भारी मात्रा में शराब का चढ़ावा होता है लेकिन यह एक चमत्कार ही है कि शराब की गंध तक नहीं आती है। जिनकी इच्छा पूरी होती है उन श्रद्धालुओं द्वारा शनिवार को रात्रि जागरण लगाया जाता है और रविवार को प्रसादी करते है।

कवि सम्मेलन

मेले के साथ ही रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश भर के विख्यात कविगण अपना काव्य पाठ करेंगे। स्थानीय कवि रणजीत राणा (जगपुरा) इस कवि सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार है।

Next Story