जेल विजिटिंग लाॅयर्स , पैरालिगल वाॅलिंटियर्स की इंडक्शन ट्रैनिंग आयोजित

जेल विजिटिंग लाॅयर्स , पैरालिगल वाॅलिंटियर्स की इंडक्शन ट्रैनिंग आयोजित
X

भीलवाड़ा | माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एव जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले के जेल विजिटिंग लायर्स एवं पैरालिगल वाॅलिंटियर्स का आॅनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विशान भार्गव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीलवाडा जेलों पर स्थित लीगल एड क्लिनिक पर विजिट करने वाले जेल विजिटिंग लायर्स, पीएलवी को जेल क्लिनिक पर उनके कार्य, दायित्व, व्यवहार आदि एवं प्रत्येक बंदी की केस टेबल मेंटन करने के बारे में जानकारी दी ।

सुनिल पारीक लीगल एड काउंसलिंग चीफ ने बैठक में शामिल होने वाले सभी लायर्स एवं पीएलवी को बताया की वह बंदियों को कानूनी सलाह और सहायता प्रदान करने में समन्वय और कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। कैदियों को कानुनी परामर्श देगे और उनके मामले से संबंधित किसी भी कानूनी प्रावधान की जानकारी उपलब्ध करायेगे । यदि कोई बंदी, जो अपराध के समय किशोर होने का दावा करता हैं, तो मामले को तुरंत प्रभाव से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय को अवगत कराने हेतु बताया ।

मोहम्मद अली कायमखानी लीगल एड काउंसलिंग डीप्टी ने नये बंदियो के प्रवेश होते ही केश टेबल तैयार करने हेतु बताया जिसमें बंदी के आते ही नवीन बंदी प्रारूप में आवश्यक जानकारी भरने एवं बंदी को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यक्ता होने पर जल्द निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता आवेदन भर कर जिला विधिक प्राधिकरण कार्यालय भिजवाने हेतु बताया ।

Next Story