भटवाड़ाकला में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

भटवाड़ाकला में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण
X

गंगरार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटवाड़ाकला, में जुबिलेंट भरतीया फाउंडेशन द्वारा 155 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न रोगों के निधान के लिए उपचार किया गया । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य परिक्षण प्रभारी मुकेश खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जुबिलेंट भरतीया फाउंडेशन के डॉ सतीश धाकड़ एवं कंपाउंडर भेरूलाल जीनगर, भंवर सिंह राणावत नारेला द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पूरे शरीर का चेकअप कर वदवाइयां उपलब्ध कराई गई। संस्था प्रधान श्यामलाल शर्मा एवं शारीरिक शिक्षक मुकेश खटीक ने विद्यालय विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास हेतु कंप्यूटर सेट एवं लैपटॉप की मांग की गई जिससे जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन के निदेशक महोदय द्वारा विद्यालय में विकास एवं कंप्यूटर सेट, लैपटॉप देने की भी घोषणा की जो कि विद्यालय में अति शीघ्र भेंट किया जाएगा । उक्त घोषणा का एसएमसी अध्यक्ष कन्हैया लाल अहीर ,खेल भामाशाह चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,मंगल सिंह सोलंकी वार्ड पंच राजू बेरवा, विधायक प्रतिनिधि भगवान लाल गाडरी, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश खटीक, सरिता वर्मा, खुशबू चौधरी ,नीरज बेनीवाल, नितेश स्वर्णकार अध्यापक भानु प्रताप सिंह ,भेरूलाल बेरवा आदि ने स्वागत आभार व्यक्त किया।

Next Story