भीलवाडा एवं शाहपुरा जिले में एक दिन नही मिलेगा चम्बल का पानी

By - राजकुमार माली |23 Oct 2024 11:13 PM IST
भीलवाड़ा/शाहपुरा । चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाडा एवं शाहपुरा जिलो को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
अधिशाषी अभियन्ता जन स्वा.अभि.विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने बताया कि डब्ल्यूटीपी आरोली से भीलवाडा की मुख्य पाइप लाइन के बीगोद टेंपिग पॉइंट पर वाल्व मे तकनीकी खराबी हो जाने के कारण नया वाल्व लगवाने के लिए दिनांक 25.10.2024 प्रातः 6 बजे से 16 घंटे का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाडा शहर सहित समस्त भीलवाडा एवं शाहपुरा जिलो में चम्बल पेयजल दिंनाक 25.10.2024 सांय से 26.10.2024 सुबह तक बाधित रहेगी।
उन्होंने भीलवाडा एवं शाहपुरा शहर सहित जिले वासियो से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।
Next Story
