डोडा-चूरा विक्रय करने के मामले में चार माह से फरार आरोपित गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |24 Oct 2024 7:40 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की पंडेर थाना पुकिलस ने डोडा-चूरा विक्रय करने के मामले में चार माह से फरार आरोपित को बारां जिले से दबोच लिया।
थाना प्रभारी कमलेश कुमार के अनुसार, हनुमान नगर थाना पुलिस ने 28 जून 24 को एक पिकअप से 26 किलो डोडा-चूरा बरामद कर सुभाष विश्नौई को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच पंडेर थाना प्रभारी को सौंपी गई। इस मामले में चार माह से फरार नलखेड़ी, छिपाबडौद, बारां निवासी धनराज 45 पुत्र प्रभुलाल भील को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ कांस्टेबल मुकेश व प्रवीण कुमार भी थे।
Next Story
