भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन

भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ की आपात बैठक बड़ला गांव में आयोजित कि गई, जिसमें चर्चा कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार किया । अफीम संघर्ष समिति के चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष बद्रीलाल तेली ने बताया कि अफीम नीति 2024-25 हर बार सितंबर के आखिरी सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह में आ जारी हो जाती हैं, लेकिन इस बार अभी तक जारी नहीं हुई, जिससे अफीम किसानों को फसल बुवाई करने में बहुत दिक्कत आ रही हैं व समय गुजारने के कारण फसल में आखिरी समय में नुकसान होगा, भारतीय किसान संघ की आपात बैठक हुई जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई, कोर कमेटी की बैठक में अफीम आयाम प्रमुख राजस्थान प्रदेश बद्री लाल जाट, चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री परमानंद, चित्तौड़ प्रांत के महामंत्री अंबालाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भेरुलाल शर्मा, रामकुमार जाट आदि उपस्थित थे ।।

Next Story