सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन ने जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए

सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन  ने जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए
X

भीलवाडा आज सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सहयोग से भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले मे जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। भीलवाडा जिले के भोली ग्राम में जरूरतमंद महिलाओं, लड़कियों को साडिया, सलवार सूट, टी शर्ट, चुन्निया एवम पुरुषो को पेंट शर्ट आदि वितरित किए गए जिसमे मुख्य अतिथि पिंकी खटीक,अध्यक्षता धर्मचंद आचार्य केकड़ी प्रबोधक एवम विशिष्ठ अतिथि अनीता सुथार थे। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम फलोदी एवम बस्सी चौराहे पर जरूरतमंद परिवार के पुरुषो, महिलाओं,लड़कियों, लडको को पेंट, शर्ट, साडिया, टॉपर, शॉल, जाकेट, आदि वस्त्र वितरित किए गए जिसमे मुख्य अतिथि किरण राजोरा नर्सिंग अधिकारी फलोदी गंगरार,अध्यक्षता धर्मचंद आचार्य प्रबोधक एवम विशिष्ठ अतिथि भेरू लाल रैगर पूर्व वार्ड पंच फलोदी थे।

सहयोग सेवार्थ फाउन्डेशन भीलवाडा के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि प्रति वर्ष भीलवाडा एवम चित्तौड़गढ़ जिले मे जरूरतमंद परिवारों , ग्रामीणों ओर स्कूलों को फाउन्डेशन के माध्यम से निशुल्क वस्त्र, जूते, चप्पल, शिक्षण सामग्री पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, कॉपी, नोट बुक, जर्सी, स्वेटर एवम जरूरतमंद विद्यालय को पंखे आदि वितरीत किए जाते हैं। एवम जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क ब्लड ( रक्त), प्लाज्मा, प्लेटरेट्स उपलब्ध करवाया जाता है और लोगो का जीवन बचाया जाता है। इस बाबत संस्थान द्वारा अभियान चलाकर विशाल ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किए जाते है जिसमे दवाइया निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं ओर जरूरतमंद व्यक्ति के आपरेशन का खर्च भी संस्थान द्वारा वहन किया जाता है।।

Next Story