आत्मा का विमोचन कार्यशाला आयोजित

आत्मा का विमोचन कार्यशाला आयोजित
X

भीलवाड़ा। तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा आज आत्मा का विमोचन कार्यशाला साध्वी कीर्तिलता ठाणा-4के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन में आयोजित की गई।साध्वीवृंद के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। साध्वीश्री कीर्तिलता ने आत्मा का विमोचन कार्यशाला में बताया कि हमारी आत्मा में अनंत शक्ति निहित है।आत्मा प्रकाशमय है, सत्य से भरपूर है।भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होकर आत्म शक्ति को जाग्रत करे।आत्मा में जितनी शुद्धता आएगी हमारा आभावलय उतना ही पवित्र बनेगा। इस प्रकाश पर्व पर राग द्वेष से दूरकर मन वचन काय योग की प्रवृत्ति पर संयम करते हुए हम आत्मा के निकट पहुंचने का प्रयास करे एवं क्षमा का अभ्यास करके उच्च पद का वरण करे। मंडल की बहिनों ने प्रेरणा गीत से मंगलाचरण किया।

महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़ ने स्वागत वक्तव्य दिया। प्रचार प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि महिला मंडल की बहिनों को एक एक स्वचलित प्रज्वलित दीपक हाथ में दिया गया जिससे वह क्षमा और आत्मा की शुद्धि का प्रतीकात्मक दीपक प्रज्वलित कर सके। सभी बहिनों को साध्वीश्री द्वारा प्रकाश पर्व पर आपसी वैर वैमनस्य को भुलाकर भीतर क्षमा दीप जलाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर उषा सिसोदिया,यशवंत सुतरिया, स्नेहलता झाबक एवं अन्य सक्रिय भाई बहिनों की अच्छी उपस्थिति रही। आभार विनीता सुतरिया ने किया।

Next Story