राष्ट्र निर्माण में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण-पीतलिया

राष्ट्र निर्माण में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण-पीतलिया
X

भीलवाड़ा ‌*प्रबोधको कि पुरानी सेवा गणना की मांग को विधानसभा में पहुंचाऊंगा* *16 वां जिला स्तरीय प्रबोधक शैक्षिक सम्मेलन आयोजित*‌ सहाडा‌ ब्लॉक के गंगापुर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ संयुक्त भीलवाड़ा-शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित 16वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर-सहाड़ा विधायक लादू लाल पिपलिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है,गुरु के ज्ञान से ही बालक वैज्ञानिक अधिकारी देश निर्माता बनता है। समारोह में कार्यक्रम के दौरान प्रबोधक संघ द्वारा विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया। विधायक ने कहा की प्रबोधकों की पुरानी सेवा गणना, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन को यथावत रखने, प्रबोधक पदोन्नति, वंचित पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग विधानसभा में पुरजोर से उठाऊंगा। साथ ही विद्यालय में कार्य करने वाले कुक कम हेल्पर, पंचायतों में कार्य करने वाले पेयजल हेतु पंप चालक जिनका मानदेय बहुत ही कम है उनको बढ़ाने के लिए विधानसभा में मांग रखूंगा। स्वर्णकार समाज से संबंधित समस्या का भी समाधान करने का पक्ष रखूंगा। जब-जब भी प्रबोधकों की कोई भी समस्याएं आएगी मे हर समय सहयोग करने के लिए तैयार रहूंगा। वहीं जिला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरु लाल भील ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर जोर दिया। और सनी भाषा में कहा कि जो पढग्या वोआगे बढ़ ग्या,में तो रेग्या अनपढ़ पण छोरा छापरा‌ ने पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ। विशिष्ट अतिथि शंकर लाल जाट ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक कार्य शिक्षा देने का कार्य शिक्षक करता है। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने कहा कि प्रबोधक में जोश, जुनून और जज्बा है जिसके कारण करते हुए कर्तव्य निष्ठा से शिक्षा विभाग के अनेक कार्यों को सफल बनाने के लिए नियम की ईट बना हुआ है। भीलवाड़ा के अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने प्रबोधक की मुख्य मांग पुरानी सेवा गणना का सरकार को आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के सभा अध्यक्ष बंसीलाल रेबारी ने कहा की सरकार ने पदोन्नति के नाम पर छलावा किया है वरिष्ठ प्रबोधक तो बना दिया परंतु वही लेवल वन का कर्मचारी बन कर रह गया । वहीं पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी रूपलाल जाट, गिरधारी लाल,प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री,जिलाध्यक्ष किशन सिंह राठौर,ललित तिवारी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा कार्यक्रम को संबंधित किया। कार्यक्रम का संचालन निखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने किया। विधायक लादू लाल पितलिया द्वारा प्रबोधको का सम्मानित किया गया । सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य शंकर सिंह ने शिक्षक मंथन के दौरान प्रबोधक शिक्षक को समय की पाबंदी, कार्य में दक्षता, अच्छा व्यवहार, एवं बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना चाहिए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर-सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गायत्री देवी ने कहा कि हमारे पूर्व गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके कर्मचारियों के हित में कार्य किया है। समापन समारोह की अध्यक्षता रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बालकों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी आवश्यक है। प्रबोधक शिक्षा के साथ प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर एवं समाजहित केलिए भी कार्य करता है।चेतन डीडवानिया,बद्री बसंत लोहार, श्याम लाल पुरोहित, शंकर लाल जाट, नांदसा की पूर्व सरपंच सुरेश सुवालका,परमेश्वर कुमावत, किशन सिंह राठौड़, ललित तिवारी, सुरेश चंद्र रेगर ने संबोधित किया।देवराज सिंह राणावत, मथुरा लाल माली, हरिशंकर जाट, राधाकृष्ण लक्षकार, गोपाल धाकड़, रोशन सालवी, जगदीश चंद्र सुथार, नंदलाल सनाढ्य,गजराज सिंह राणावत, श्री दयाल सिंह राजावत, राजाराम पाराशर, युनूस परवेज़ मेवाती, सीताराम खटीक, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, छोटू लाल बलाई,धन्नालाल बलाई सहित इस अवसर पर शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले के प्रबोधक, वंचित पैराटीचर, शिक्षक एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story