गेगा का खेड़ा में रामलीला का आयोजन रामजन्म पर खुशियां मनाई

गेगा का खेड़ा में रामलीला का आयोजन रामजन्म पर खुशियां मनाई
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल द्वारा आयोजित रामलीला में राम जन्म पर खुशियां मनाई। रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बताया की आयोजित रामलीला में राजा दशरथ का गुरु वशिष्ठ के पास जाना । संतान नहीं होने की चिंता बताना। गुरु वशिष्ठ द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाने की बात कहना। राजा दशरथ के चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न होने पर खुशियां मनाना। शिक्षा के लिए गुरु विश्वामित्र के पास भेजना। ताड़का वध नाटकों का मंचन किया गया।

Next Story