महिला आईटीआई में दीक्षान्त समारोह का आयोजन

भीलवाड़ा,। महिला आईटीआई भीलवाडा में रोजगार प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली भारत सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को महिला आईटीआई से सत्र 2023-24 में पासआउट छात्राओं को दीक्षान्त समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रमाण पत्र एवं अंकतालिकाएं प्रदान की गई ।

संस्थान अधीक्षक आशा दुबे द्वारा संस्थान में इस सत्र से संचालित नये व्यवसायों कोस्मेटोलोजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेन्ट, फैशन डिजाईनिंग के व्यवसायों की विस्तृत जानकारी दी तथा रोजगार / स्वरोजगार में व्यवसायिक प्रशिक्षण की महत्वता के बारे में बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा०ला० वर्मा टेक्सटाईल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर अनुराग जागेटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा की सार्थकता एवं उपयोगिता के बारे में बताया तथा व्यवसायिक प्रमाण पत्र/डिप्लोमा उपरान्त आसानी से रोजगार प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ जीविकोपार्जन करने संबंधी व्याख्यान देते हुए स्किल ट्रेण्ड महिलाओं को बैंकों द्वारा मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाओं में स्वरोजगार हेतु ऋण संबंधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश महावर, समूह अनुदेशक ने किया कार्यक्रम में मंसूरअली, राजेश हेमनानी, पूनम चौहान, गीता तंवर, शालिनी उदय, मालविका, प्रज्ञा शर्मा तथा पायल शर्मा का भी योगदान रहा ।

Next Story