डंपर की चपेट में आकर गाय की बछड़ी की मौत, ग्रामीण जुटे, दिखाया गुस्सा

By - bhilwara halchal |27 Oct 2024 7:18 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गोपालपुरा गांव में रविवार शाम डंपर की टक्कर से बछड़ी की मौत हो गई। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने गुस्सा दिखाया। मौके पर पहुंची बिजौलियां पुलिस ने समझाइश कर लोगों को शांत करवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पट्टी फर्सी का वेस्टेज लादकर जा रहे डंपर ने गोपालपुरा में एक बछड़ी को चपेट में ले लिया। इसके चलते ग्रामीण मौके पर जुट गये। ग्रामीणों ने घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुये कहा कि आये दिन इस तरह के हादसे वाहन चालकों की लापरवाही से होते रहते हैं। ऐसे में इन वाहन चालकों को पाबंद किया जाये कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना ना हो। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुये समझाइश कर दी।
Next Story
