समाज का हर वर्ग जैन विद्या उपक्रम से जुड़कर अपनी जिंदगी को सदसंस्कारों की सौरभ से सुवासित करे
भीलवाड़ा. जैन विद्या संगठन यात्रा भीलवाड़ा समण संस्कृति संकाय का एक विशिष्ट उपक्रम जैन विद्या परीक्षा की राजस्थान सह प्रभारी पूनम तलेसरा ने आज भीलवाड़ा की यात्रा की।साध्वी श्री कीर्तिलता ठाणा -4 ने पावन प्रेरणा देते हुए कहा कि समाज का हर वर्ग जैन विद्या उपक्रम से जुड़कर अपनी जिंदगी को सदसंस्कारों की सौरभ से सुवासित करे।भौतिकवादी संस्कृति में जैन विद्या वो टिमटिमाता दीप है जो त्याग,संयम और व्रत से हमारी राह प्रशस्त करता है। साध्वी श्री ने कहा कि भीलवाड़ा समाज में जैन विद्या शिक्षा के प्रति अच्छा उत्साह व लग्न है।सभी ऐसे ही विकास करे ऐसी आध्यात्मिक मंगल कामना दी। भीलवाड़ा में साध्वी वृंद की प्रेरणा से अच्छे फॉर्म भरे गए। सक्रिय ऊर्जावान राजस्थान सह प्रभारी पूनम तलेसरा ने 2024 जैन विद्या परीक्षा की विस्तृत उपयोगी जानकारी देते हुए कहा कि भीलवाड़ा अच्छा जागरूक और प्रयत्नशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र से परीक्षार्थी पूरी तैयारी व प्रामाणिकता से परीक्षा देकर अपना शत प्रतिशत दे।आपने उपस्थित बहिनों से विचार विमर्श भी किया।आपने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी के इस मिशन को हम सब मिलकर और आगे बढ़ाये। जैन विद्या का व्यापक प्रचार प्रसार हो ऐसा हम सबका लक्ष्य रहे।परीक्षा का पूरा शेड्यूल आपने बताया । भीलवाड़ा केंद्रीय व्यवस्थापक मीना दुगड़ ने बताया कि साध्वी वृंद की प्रेरणा से यहाँ जैन विद्या के 170फॉर्म भरे गए।भीलवाड़ा क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आपने अपने साथ जुड़ी पूरी टीम की सराहना की। इस संगठन यात्रा में सह केंद्रीय व्यवस्थापिका मैना बुरड, ज्योति दुगड़, सीमा बडोला, चंदा खाब्या, महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़, मंत्री अमिता बाबेल, उपाध्यक्षा स्नेहलता झाबक की उपस्थिति रही।राजस्थान सह प्रभारी का उपस्थित बहिनों ने साहित्य उपरना से सम्मान किया। भीलवाड़ा संगठन यात्रा आभार भीलवाड़ा अजमेर सह आंचलिक संयोजिका नीलम लोढ़ा ने किया।