सैनिक बन गांव लोटने पर देवराज सिंह का किया भव्य स्वागत

सैनिक बन गांव लोटने पर देवराज सिंह का किया भव्य स्वागत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- देश की रक्षा हेतु विभिन्न एजेंसियों में भर्ती होकर देश सेवा में जवान के परिजन,स्नेहजन,सहित अन्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं । जवान विभिन्न प्रशिक्षण से गुजरते हुए देश की रक्षा के लिए तैयार होता है । ऐसे ही रेड़वास ग्राम पंचायत के छोटे से गांव नोहरा ( कानावतो का खेड़ा ) से देवराज सिंह पिता छोटू सिंह का आर्मी में भर्ती होकर अपने गांव लोटते समय सवाईपुर बस स्टेंड व गांव में भव्य स्वागत किया गया । 194 बटालियन के जवान देवराज सिंह की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हुई, उन्होंने 26 अक्टूबर 2023 में महाराष्ट्र के लातूर से ट्रेनिंग पूरी की, जवान देवराज सिंह चार बहनों का इकलौता भाई है, जिसमें दो बहने बड़ी व दो छोटी बहनें हैं, वही पिता कृषि करते तो माता गृहणी है । जवान देवराज सिंह का सवाईपुर चौराहे पर सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका सहित कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा, माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत करते हुए जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान हीरालाल माली, रामेश्वर माली, शिवराज जाट, देबीलाल जाट, मुकेश सैन, छोटू भील, शैतान बैरवा, रामलाल जाट, उदयलाल सैन, प्रेमशंकर श्रोत्रिय, आदि कई मौजूद रहे । वही कानावतो का खेड़ा गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों व परिवार जनों ने जवान का भव्य स्वागत करते हुए देशभक्ति गीतों पर नाचते हुए जुलूस निकाला । जब माता-पिता बेटे को भारतीय फौजी के कपड़ों में देखा तो आंखों से आंसू छलक पड़े । गांव के युवा व साथी फौजी भाई के साथ फोटो व सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे है ।।

Next Story