गेगा का खेड़ा गांव में रामलीला का आयोजन

गेगा का खेड़ा गांव में रामलीला का आयोजन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल द्वारा आयोजित रामलीला में राम वनवास पर रो पड़े अयोध्या वासी। भगवान लक्ष्मी नाथ रामायण मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री राम सीता स्वयंवर के बाद राजा दशरथ राम के साथ अयोध्या आये। राजा दशरथ द्वारा राम का राज्य अभिषेक की घोषणा करना। दासी मंथरा द्वारा महारानी कैकयी की बुद्धि भ्रमित करना । महारानी कैकयी का कोप भवन में जाना। राजा दशरथ से दो वरदान की याद दिलाना और दो वरदान मांगना। जिसमें भरत को राज्याभिषेक और श्री राम को 14 वर्ष का वनवास। भगवान राम का 14 वर्ष की वनवास को सूचना अयोध्या वासियों को मिलने पर । अयोध्या वासी रो पड़े। मंत्री सुमंत द्वारा भगवान श्री राम, लक्ष्मण व सीता को अयोध्या की सीमा तक छोड़ने । केवट द्वारा श्री राम को गंगा पार करवाना तथा श्री राम और निषाद राज की मित्रता जैसे नाटकों का मंचन किया गया। रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को देखकर ग्रामीण भाव विभोर हो गए।

Next Story