यूनेस्को गरीब बच्चों के साथ मनायेगा दीपावली

By - bhilwara halchal |30 Oct 2024 5:48 PM IST
भीलवाड़ा, । स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान एवं जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा भारत के राष्ट्रीय पर्व दीपावली के अवसर पर यूनेस्को क्लब के सदस्य गरीब परिवार के बच्चों के साथ दीपावली समारोह मनायेंगे।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने बताया कि स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान एवं जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों एवं सड़क किनारे रह रहे जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के बच्चों को नये वस्त्र व मिठाईयां बांट कर क्लब के सदस्य उनके साथ ही दो दिवसीय दीपावली समारोह मनायेंगे। इस कार्यक्रम में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही क्लब के कई सदस्य एवं पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
Next Story
