शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान- गुलाबपुरा व शंभुगढ़ में सात नमूने लिये सात नमूने

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान- गुलाबपुरा व शंभुगढ़ में सात नमूने लिये सात नमूने
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दलों ने गुलाबपुरा व शंभुगढ़ में सात खाद्य नमूने लिये। नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर भिजवाया जायेगा।

उपखण्ड अधिकारी गुलाबपुरा रोहित चौहान के नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने मैसर्स- कृष्णा डेयरी एण्ड मिष्ठान भण्डार, गुलाबपुरा से गुलाब जामुन व मलाई बर्फी के 2 नमूने लिये । मैसर्स रामपाल राजेन्द्रप्रसाद मिष्ठान भण्डार गुलाबपुरा, से गुलाब जामुन का 1 नमूना लिया। श्री श्याम मिष्ठान भण्डार एवं अशोका स्वीट्स, टिकम चौराहा, गुलाबपुरा पर खाद्य सुरक्षा टीम ने निरिक्षण कर मिठाईयो को ढक कर रखने एवं उचित साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया ।

शम्भुगढ़ तहसीलदार गणेश रेगर, शम्भुगढ़ पटवारी नरेन्द्र कटारिया के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी ने मैसर्स मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार शम्भुगढ़ से मलाई बर्फी, गुलाब जामुन, व कलाकन्द के 3 नमूने, जबकि मैसर्स चारभुजा मिष्ठान भण्डार, रामदेव काम्प्लेक्स, शम्भुगढ़ से मावा, का 1 नमूना लिया।

Next Story