बैलों की साज सज्जा कर की पूजा, युवाओं ने की आतिशबाजी
X
भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा से जिले में आज बेल पूजा कर खेखरा पर्व मनाया गया।
भीलवाड़ा में माली खेड़ा सांगानेर में बेल पूजा की गई इस मौके पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी भी की।वही ,तख्तपूरा में धूमधाम से खेखरा पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के साथ ही मनाया , इस अवसर पर बैलों को स्नान कराकर उनके सींगों को आकर्षक रंग रंगा गया और बैलों के पूरे शरीर पर विभिन्न आकृतियां बनाई गई इस शुभ अवसर पर गांव के किसानों ने बैलों की पूजा कर उन्हें मीठा दलिया का भोग अर्पित करके उन्हे श्री चारभुजा नाथ मंदिर के पास इकट्ठा किया व उनकी पूजा व आतिशबाजी का आयोजन भी किया नारायण लाल अहीर ने बताया की खेखरा पर्व पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एवम् उन्हें रोग से बचाने के लिए मनाया जाता है ।
Next Story