भीलवाड़ा में बहनों ने भाइयों के तिलक कर लंबी उम्र की कामना की, भाइयों ने दिए उपहार

भीलवाड़ा(हलचल)

जिले में भाई दूज का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार भेंटकर मंगल कामना की। भाई दूज को लेकर रविवार की सुबह से जिलेभर में तैयारियां शुरू हो गई थी। जिन लोगों की बहनें घर पर ही थीं, उन्होंने स्नान ध्यान करने के बाद घरों में सुंदर चौक तैयार किया। भाइयों को मंगल तिलक लगाकार मिष्ठान खिलाया। बहनों ने मिठाई भेंट की। इसके बदले भाइयों ने उन्हें उपहार भेंट किए। जिन भाइयों की बहनें ससुराल थी, जबकि कुछ भाई बहन के ससुराल पहुंचे। उनका मंगल तिलक किया गया। । घरों में पकवान आदि बनाकर अपने आराध्य देव को चढ़ाया। ग्रामीण क्षेत्र में पास पड़ोस में भी पकवान आदि वितरण किया गया।

जेल में भी मना भाई दूजे पर्व,अपराध न करने का लिया वचन

वहीं, जिला कारागार में भी इस मौके पर जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनें टीका करने पहुंचीं. जेल प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक जिला कारागार में प्रवेश दिया है.

भाई दूज पर जिला कारागार में बंद कैदियों के लिए भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. महिला प्रहरियों द्वारा तलाशी लेकर बहनों को कारागार के प्रांगण में प्रवेश दिया गया.

कैदियों को बहनों द्वारा रोली, चंदन एवं हल्दी से तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर भाई दूज का त्योहार प्रेम पूर्वक सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर बहनों ने जेल में बंद भाइयों से अपराध से तौबा करने का वचन लिया.

Next Story