घटिया सामग्री व बिना गुणवत्ता की बनाई नाली, खामियाजा भुगत रही जनता
गुरला (बद्री लाल माली) बारिश का पानी व घरों से निकले वाला पानी रोड पर नही बहे इसके लिए रोड पर बारिश से पहले प्रशासन द्वारा रिहायसी बस्ती में नालियों व नालों को बनाते हुए बारिश से पहले अधूरा छोड़ दिया जाता है ।जिससे पानी रोड पर फैलता है और गंदगी से राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है। ऐसा ही मामला उपनगर पुर में दो जगह देखने मे आया है ।बारिस से पहले नगर निगम के ठेकेदार द्वारा चम्बल प्रोजेक्ट के सामने नाली का निर्माण किया गया। जिसकी दीवारों पर प्लास्टर करना भूल गए।प्लास्टर नही होने से पानी का रिसाव होकर रिहायसी कॉलोनियों व रिहायसी इलाके के मकानों में भर गया।
पानी को निकालने के लिए मकान के सामने नाली के आगे बने पुलीया को तोड़कर पानी को आगे निकाला गया। जो पानी नाली में भर कर रोड पर बह रहा था। जिसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियो को दी ।लेकिन पानी की निकासी के लिए एवं पुलिया के लिए कोई व्यवस्था नही की गई।बारिश् बंद हो जाने के बाद भी नाली का निर्माण चालू नही किये जाने से पानी नाली में भरा हुआ रहता है ।जिससे पानी में मच्छर पनप रहे है।बीमारियों का खतरा बना रहता है।
आपको बतादे कि नाली की गहराई करीब पांच फिट कर दी और चौड़ाई करीब दो फिट कर दी गई ।जिससे नाली की सफाई होना असंभव है।गहराई अधिक होने से मवेशियों एवं छोटे बच्चों के गिरने का भी खतरा बना रहता है। बारिस के समय प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के इंतजाम नही किये गए। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। । ऐसा ही मामला उपनगर पुर के जिन्दल रोड पर भी देखा गया। जिसमें नाली अधूरी छोड़ देने से बारिश में पानी सड़क पर भरा रहता है ।