श्रेष्ठ करुणा क्लबों का हुआ सम्मान

श्रेष्ठ करुणा क्लबों का हुआ सम्मान
X

भीलवाड़ा ।करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तहत जिले में लगभग 25 करुणा क्लब संचालित है। श्रेष्ठ गतिविधियों के माध्यम से जीव दया व प्राणी मात्र के प्रति बालकों में करुणा भाव उत्पन्न करने हेतु जिले के सर्वश्रेष्ठ करुणा क्लब का पुरस्कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बियाॅ कला को प्रदान किया गया। जिलाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने क्लब प्रभारीयों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। करुणा केंद्र सचिव अशोक सेन के अनुसार सुभाष नगर में केंद्र अध्यक्ष के आवास पर आयोजित दीपावली स्नेह मिलन बैठक में श्रेष्ठ करुणा क्लब का चयन कर उन्हें सम्मानित करने, करुणा क्लबों का विजिट कर निष्क्रिय करुणा कल्बों को सक्रिय करने हेतु प्रोत्साहन देने , निरंतर तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले कार्यकारिणी सदस्यों से नवीन सदस्यता शुल्क लेकर ही सदस्यता नियमित करने का निर्णय लिया गया। स्नेह मिलन समारोह में संरक्षक प्रेम शंकर जोशी कोषाध्यक्ष संगीता बाफना सदस्य मधु सोमानी विमला गोखरू ने विचार व्यक्त करते हुए करुणा केंद्र व करुणा क्लब के उद्देश्यों व कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जिले के करुणा क्लब प्रभारी एवं करुणा केंद्र पदाधिकारीयों ने भाग लिया।

Next Story