जूडो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर हुआ चयन
पुर उपनगरपुरकेजम्मू कश्मीर में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद जूडो छात्रवर्ग (17 वर्षिय ) प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायाम शाला पुर के 4 जुडो पहलवानों का हुआ चयन।
जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया की इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के उपनगर पुर के चार पहलवानों ने नेशनल ट्रायल केम्प में अपने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देकर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने हेतु स्थान पक्का किया ।
विनय आचार्य, करण विश्नोई , रोहित पालड़ीया , कुष्ण कुमार माली का चयन राष्ट्रिय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिनित्व करते हुये अलग अलग भार वर्ग में भाग लेंगे ।
जिला जूडो अध्यक्ष एवं श्रीराम व्यायाम शाला के उस्ताद गिरीराज चोबे ने बताया की यह जूडो खिलाड़ी दिनांक 7 से 11 नवम्बर को जम्मू-कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर जगदीश राजोरा भगवती लाल शर्मा तथा देबी लाल खारोल, शिव लाल खारोल , मनोज चौबे, पुष्कर राजोरा, बाबू लाल गाडरी, यश कुमार खोईवाल ,हिम्मत चौबे, लोकेश विश्नोई ,राजेन्द्र आचार्य , अभीमन्यू चोबे , दयाल राजोरा , उदय लाल, सुरेश कुमार, रतन लाल ' विशाल, प्रकाश ,मनोज, सत्यनारायण, मुकेश, परसराम तथा व्यायाम शाला के जूनियर सीनियर सभी ने खिलाड़ियों को बधाईयां दी ।