कन्या महाविद्यालय में ’’सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श जागरूकता’’ विषय पर प्रसार व्याख्यान आयोजित



भीलवाडा । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रानी लक्ष्मी बाई केन्द्र पर ’’सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श जागरूकता’’ विषय पर प्रसार व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॅा0 सावन कुमार जांगिड़ ने की।

महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 सीमा गौड़ ने महाविद्यालय में पिछले दिनो से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता श्रीमती नीलम अग्रवाल ने छात्राओं का सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श को पहचान कर स्वयं को सुरक्षित रखने के महत्व पर चर्चा परिचर्चा की। उन्होने अपने वक्तव्य में चार बिन्दुओं नहीं, जाओं. कहना एवं हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी। अपने वक्तव्य में उन्होनें छात्राओं को बताया की मित्रों का चुनाव, तथा अपनी बात कहने की दृढ़ता और दूसरों को आपातकालीन स्थिति में देख कर उन्हें भी सहायता देना आदि बातो का ज्ञान दिया।

Next Story