बागेश्वर सरकार की कथा का तीसरा दिन: हमारा सौभाग्य भारत जैसा वतन ओर सनातन जैसा धर्म पाया

हमारा सौभाग्य भारत जैसा वतन ओर सनातन जैसा धर्म पाया
X


भीलवाड़ा। श्री हनुमन्त कथा के तीसरे दिन व्यास पीठ से बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने सनातन धर्म की महिमा बताते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मनुष्य तन पाकर भारत जैसा वतन ओर सनातन जैसा धर्म पाया है। उन्होंने बताया कि हनुमानजी को जो आठ सिद्धिया मिली हुई है उनका उपयोग किस तरह होता है। मन बड़ा खतरनाक होता है। कामनाओं की जितनी पूर्ति करेंगे वह उतनी ही बढ़ती जाएगी। कामनाओं व वासनाओं से बचने का एक ही उपाय है जो प्राप्त है वह पर्याप्त है।



जो अपने पास है उसमें मुस्कराते हुए भगवान को धन्यवाद दे इससे कामनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। चार दिन की जिंदगी मुस्करा के जीओ इससे खुशी व आनंद की प्राप्ति होगी। जो मिला है वह कम नहीं है ओर जो नहीं मिला उसका गम नहीं है। जो अपने मान का मर्दन स्वयं कर दे उसे हनुमान कहते है। वह ज्ञानवान,विद्यावान, बलवान व गुणवान भी है।



व्यास पीठ की हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने की आरती*

श्री हनुमन्त कथा के तीसरे दिन व्यास पीठ पर बागेश्वरधाम सरकार के विराजित होते ही पांडाल जय बालाजी महाराज की,जय बागेश्वर सरकार की उद्घोष से गूंजायमान हो उठा। महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में व्यास पीठ की आरती करने वालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व मंत्री अनिता भदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा के साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी जैसे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे। बागेश्वरधाम सरकार ने हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। भव्य व एतिहासिक दिव्य दरबार के आयोजन की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाशचन्द छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी,कैलाशचन्द्र कोठारी, संयोजक आशीष पोरवाल, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, नवनीत सोमानी, राधेश्याम बहेड़िया, बनवारीलाल मुरारका, सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव राजेन्द्र कचोलिया आदि के साथ सैकड़ो सेवादारों व भक्तों ने अहम सहयोग प्रदान किया।

Next Story