वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
जयपुर। नेपाल में पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए अब वरिष्ठ नागरिकों को जयपुर से दिल्ली तक बस का सफर नहीं करना पड़ रहा है। वे जयपुर से ही हवाई जहाज से उड़ान भर रहे हैं। वहीं, नेपाल में एक रात की बजाय दो रात ठहर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत देवस्थान विभाग इससे पहले दिल्ली तक बस से सफर करवाता था और नेपाल में एक रात ही रुकते थे। इससे वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा के नाम पर परेशानी झेलनी पड़ती थी।
अब जयपुर से ही यात्रियों को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया जा रहा है, वहीं दिल्ली से हवाई जहाज से सीधे काठमांडू लेकर जा रहे हैं। इससे वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली तक का बस का सफर नहीं करना पड़ रहा है। अब यात्री काठमांडू में भी दो रात रुक रहे हैं, जिससे यात्री आराम से पशुपतिनाथ के दर्शन कर रहे हैं। अब यात्रियों को एक दिन पहले ही जयपुर बुलाकर होटल में ठहराया जा रहा है। इससे यात्रियों को एक दिन का आराम जयपुर में भी मिल रहा है।
विभाग इस वित्तीय वर्ष में करीब 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से पशुपतिनाथ के दर्शन कराएगा। अभी जयपुर शहर व ग्रामीण से 266 यात्रियों को पशुपतिनाथ के दर्शन कराए जा रहे हैं।