दांतड़ा में चोरों का आतंक: पति-पत्नी का सिर फोड़ा, लहुलुहान हालत में छोड़कर भागे

पारोली। पारोली थाना क्षेत्र के दांतड़ा में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले दे रहा है। अभी दीपावली की रात को चोरों ने करीब दर्जन पर किसानों के खेतों से सोलर ऊर्जा की केबले चुरा लें गये । वहीं दो दिन बाद ही बिशनिया में करीबन 8 घरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

वहीं बीती रात को फिर दुबारा से दांतड़ा में चोरों जमकर धमाल मचाई।

जानकारी के अनुसार दांतड़ा निवासी राधेश्याम भांबी अपनी बेटी के यहां भीलवाड़ा गया हुआ था पीछे से मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा लेनदेन के कपड़ों में रखे कुछ रुपए तथा 3 किलो घी की भरी कूतली चुरा ले गए चोरों ने आराम से यहां बैठकर गुटखा भी खाया , तथा पिक थुंककर चले गए।

इसके बाद कृष्ण गोपाल भांबी के घर में छत के सहारे से नीचे उतरे ।

इस दरमियान कृष्ण गोपाल जाग उठा तथा दो चोरों को पति-पत्नी ने मिलकर पकड़ लिया इस पर पीछे से आए दो चारों ने लाठी और सरिया से वार कर कृष्ण गोपाल का सिर फोड़ कर भाग छुटे तथा बीच बचाव में आई पत्नी कांता से भी मारपीट की।

चोर उम्र में 20 से 25 वर्ष की उम्र के थे तथा 6 जने थे तथा मुंह पर नकाब बांधे हुए थे।

चोर यहां से केवल हाथ घड़ी चुराकर लेकर गए हैं।

पास ही महिला ठमू कंवर ने चोरों को ललकारा तो उनसे भी बहस की।

इसके बाद प्रभु सेन के मकान से एलसीडी टीवी ले भागे।

चोरी की घटने के मामले की जानकारी पर रात को 3:30 बजे थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

तथा जानकारी ली ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर आक्रोश जताया।

थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया दांतड़ा और बिशनिया में हुई चोरी की वारदात से अंदेशा है कि कोई बाहरी गैंग सक्रिय है।

ग्रामीण सतर्कता बरते वही पुलिस चोरी के मामले को लेकर गहनता से चोरै का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Next Story