श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में हुआ छप्पन भोग का आयोजन

श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में हुआ छप्पन भोग का आयोजन
X

भीलवाड़ा | श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ छप्पन भोग आयोजन समिति के सयोजक शांतिलाल डाड व कॉर्डिनेटर सुधा चांडक के नेतृत्व में हुआ। मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टंकी के बालाजी पर भव्य छप्पन भोग व भजन का आयोजन किया गया l भोग के साथ वृंदावन की झाँकी का एक अनोखा प्रदर्शन था कार्यक्रम में सुबह 9.15 से छप्पन भोग के दर्शन हुए बाद में भजन का कार्यक्रम चलता रहा सभी ने भजनों पर खूब डांस किया संरक्षक आशा डाड ने कहा कि सभी पुरुषों ने सफेद व महिलाओं ने लाल रंग के परिधान पहने हुए थे l2 बजे महाआरती का आयोजन हुआ व कार्यक्रम में बाद में सभी ने भोजन प्रसाद लिया l कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष संदीप लढ़ा,महिला अध्यक्ष रीना डाड मंत्री नारायण लाहोटी ,महिला मंत्री अनिता सोमानी, कार्यक्रम प्रभारी राजेश कोठारी ,रंजना बिरला, कुसुम कोगटा का सहयोग रहा ।भजन गायिका ममता भंडारी के भजनों की गूंज मंदिर में सराहनीय रही ।

Next Story