देवउठनी एकादशी पर केकड़ी में वैष्णव बैरागी समाज विवाह सम्मेलन

देवउठनी एकादशी पर केकड़ी में वैष्णव बैरागी समाज विवाह सम्मेलन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- केकड़ी के अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर 12 नवंबर को किया जाएगा । इस विशेष समारोह में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि होंगे । सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदी लाल वैष्णव, अजमेर जिला परिषद सदस्य खुशीराम वैष्णव, वैष्णव बैरागी चतुर्थ संप्रदाय समाज जयपुर के आर. के. वैष्णव, प्रांतीय अध्यक्ष मूलचंद वैष्णव, राष्ट्रीय सलाहकार महेश वैष्णव, देवली के चेतन वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव, पुष्कर के नया रंगजी मंदिर के सत्यनारायण रामावत और भेरूखेड़ा के प्रेमदास वैष्णव उपस्थित रहेंगे । इसके अलावा केकड़ी की पूजा दीदी किन्नर भी समारोह में शिरकत करेंगी । सम्मेलन की अध्यक्षता वैष्णव बैरागी चौमालीसा प्रथम संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव करेंगे । कार्यक्रम में 22 जोड़ों का विवाह पंजीकरण हुआ है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । आयोजन की शुरुआत प्रातः 5 बजे पंजीयन से होगी, 8 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, 10.15 बजे तोरण कार्यक्रम होगा, और दोपहर 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न होगा । कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे आशीर्वाद समारोह के साथ होगा । सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । केकड़ी छात्रावास में सम्मेलन कार्यालय खोला गया है, जहां आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है । सामूहिक विवाह सम्मेलन में वैष्णव समाज के हजारों लोग सम्मिलित होकर इस आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगे, जिससे समाज में एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा । इस मौके पर चतुर्भुज वैष्णव तसवारिया, हीरा दास बिजवाड़, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सलारी, प्रहलाद दास वैष्णव रामपुरा चौमालिसा प्रथम संस्थान अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद कुंवाडा बुजुर्ग, चंद्र प्रकाश वैष्णव जूनिया, राधा कृष्णा वैष्णव भादो का खेड़ा, सतीश कुमार वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, ब्रजकिशोर वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव अरनिया, महावीर प्रसाद वैष्णव कन्नौज, गिरधर वैष्णव छाबड़िया, बनवारी वैष्णव सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद थे ।।

Next Story