स्कूटर-बाइक में भिड़ंत, युवती सहित दो घायल

X
By - bhilwara halchal |11 Nov 2024 1:00 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना इलाके में बाइक व स्कूटर के बीच भिड़ंत में युवती सहित दो जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, गंगापुर थाना क्षेत्र में आमली और महेंद्रगढ़ के बीच स्कूटर और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोरियापुरा निवासी पूजा 19 पुत्र राजू प्रजापत व आमली निवासी हरिकिशन 40 पुत्र बहादुर जाट घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Next Story
