जिला कलक्टर ने ट्रैफिक लाईट सुचारू करने और ट्रैफिक नियमों की पालना के दिए निर्देश
भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शहर में ट्रैफिक नियमों की पालना में सख्ती करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि जिले की किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 18 वर्ष से कम छात्र-छात्राएं जो वाहन का प्रयोग कर स्कूल या कोचिंग जाते हैं उन पर चालान और जुर्माने लगाया जाए, साथ ही अभिभावकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को ऐसे व्हीकल विद्यालय में लाने की अनुमति नहीं देने, विद्यालय परिसर में खड़ा नहीं रहने करने के लिए संस्था प्रधानों को पाबंद करने के निर्देश दिये। साथ ही बाल वाहिनियों का नियमानुसार संचालन के लिए जिले के सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को पाबन्द करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों को गंगापुर तिराहा, मिलन चौराहा सहित शहर की विभिन्न सड़कों/चौराहों पर लगी हुई ट्रेफिक लाईटों के आगामी बैठक से पूर्व सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए। साथ ही जेबरा क्रोसिंग, लाईनिंग कार्य जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व प्रभारी यातायात शाखा को अवैध वाहनों को जब्त करने हेतु स्थाई तौर पर हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए। पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता नरेंद्र चौधरी ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की
जिला कलक्टर ने सीडीईओ अरुणा गारू को जिले की सभी स्कूलों की कक्षाओं में ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदर्शित करने के लिए संस्था प्रधानों को पत्र जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सही उम्र में ट्रैफिक नियमों की जानकारी होने पर बच्चे आगे भी सजग रहेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए बनेगी कमेटी
जिला कलक्टर ने एनएच एवं शहरी क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट के सुधार हेतु संबंधित विभागों की कमेटी बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने एवं अनावश्यक स्पीड ब्रेकर हटाने के लिए कमेटी बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
हाईवे पर अवैध रोड कट बंद करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने एनएचएआई अजमेर और चित्तौड़ के अधिकारियों को हाइवे पर अवैध रोड कट बंद करने के निर्देश दिए, साथ ही जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे
व शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले वाहन, विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान के निर्देश दिए।
मेहता ने जिले में संचालित एवं खनिज क्षेत्र में चल रही ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए कैम्प आयोजित कर परिवहन पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये। सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर केम्प आयोजित कर रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सड़को पर दुर्घटनाओ को रोकने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं के सींगो पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के निर्देश दिए।