श्याम बाबा की कृपा से भव्य श्याम जन्मोत्सव, हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन और भजनों में डूबे

X

भीलवाड़ा । श्री श्याम समिति के तत्वावधान में श्याम जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम बाबा की कृपा से हज़ारों श्रद्धालुओं ने उमंग और भक्ति से सराबोर होकर भगवान श्याम के दर्शन किए और भजनों का आनंद लिया। श्रद्धालुओं का मानना है कि श्याम बाबा की अनुकंपा से यह आयोजन हर साल और भी भव्य होता जा रहा है, और भक्तों की आस्था में निरंतर वृद्धि हो रही है।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक राहुल जाधव और रूपाली ने अपनी मधुर गायकी से ऐसा माहौल बनाया कि श्रद्धालु भक्ति की रसधारा में बह गए। भक्तों ने श्याम बाबा की महिमा गाते हुए आनंद लिया और सांवरिया मे तेरी बावरी...... और कीर्तन की ही रात...... जैसे भजनों पर झूम उठे। भजन संध्या के दौरान भक्तों के बीच उत्साह और ऊर्जा की लहर देखने को मिली, जिसे श्याम बाबा की विशेष कृपा का प्रतीक माना गया।

कार्यक्रम में श्याम बाबा के 56 भोग की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भक्तों का मानना है कि श्याम बाबा की कृपा से उन्हें इस पावन अवसर पर 56 भोग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री श्याम समिति के अध्यक्ष सुरेश पोदार ने कहा कि यह आयोजन श्याम बाबा की कृपा से ही संभव हो पाया है, और भक्तों का समर्पण ही इसकी सफलता का कारण है।

मुख्य पंडित रूपेंद्र शुक्ला ने बताया कि श्याम बाबा की अनुकंपा से हर साल इस आयोजन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, और लोग यहां आकर आत्मिक शांति और भक्ति का अनुभव करते हैं।

पंडित रवि ने श्रद्धांलुओं के मोरपाँखी का झाड़ा लगाया।

Next Story