राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडरमाला को भामाशाह की सौगात

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडरमाला को भामाशाह की सौगात
X


गुरला:-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडरमाला (भोपालगढ़) को स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शीला मीणा की प्रेरणा से ग्राम गाडरमाला के भामाशाह तथा समाज सेवी कन्हैयालाल कीर द्वारा एल ई डी स्क्रीन, केमरे एवं विद्यालय के विकास हेतु 51000 रु दान दिए मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों के हित एवं भौतिक विकास लिए ग्राम के भामाशाहो को समय समय पर विभिन्न मंचों के से प्रेरित करती रहती है। इसी से प्रभावित होकर कन्हैया लाल कीर द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय में 51000 आनलाइन भेंट किये गये। समाज सेवी कीर का मानना है पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जब भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा सहायता के लिए तत्पर रहुंगा। मीणा ने आमजन, अभिभावकों, एवं भामाशाहो से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालय में पैसे या सामग्री दान कर सकता है। विद्यालय को दिया गया दान आयकर की धारा 80 जी के तहत छूट प्राप्त है। ग्राम के अन्य बहुत से भामाशाह भी विद्यालय विकास हेतु प्रेरित हुए हैं ।विद्यालय परिवार उनके इस योगदान हेतु अत्यंत आभार व्यक्त करता है। यह योगदान न केवल विद्यालय के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। विद्यालय स्टाप मोजूद था।

Next Story