ईंट भट्ठा मजदूरों के बच्चों की शिक्षा को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा ।राजस्थान प्रदेश ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन ने जिले के ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों की शिक्षा लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
यूनियन के जिला सचिव शैतान रेगर ने बताया की जिलें में 250 से अधिक चिमनी ईंट भट्ठे संचालित है जिसमें बड़ी संख्या में उतर प्रदेश ,बिहार ,छत्तीसगढ़ व राजस्थान के अन्य जिलों से प्रवासी मजदूर अक्टुबर से जून माह तक पूरे परिवार सहित काम करने आते हैं इन भट्ठों पर मजदूरों के साथ बडी़ संख्या में छोटे बच्चे भी आते हैं ईंट भट्ठों पर इनके आस पास शिक्षा की व्यवस्था नहीं होने से जिलें के ईट भट्ठों पर हजारों बच्चे बाल श्रम में लिप्त रहते हैं साथ ही निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून व बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है ।
जिला कलेक्टर से मांग की शीघ्र ही ईंट भट्ठों के सभी बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर हजारों बच्चों को बाल श्रम से रोका जाएं।