बाल दिवस मनाया
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद कस्बे के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बालदिवस के रूप में मनाया।विभिन्न आयोजनो के साथ मनाया गया। स्थानीय नवजीवन पब्लिक स्कूल बीगोद में बाल सभा एवं बाल मेला आयोजित किया गया।हर बच्चा कला के निमित्त भैया बहिनों ने स्वावलंबी जीवन आत्म निर्भर जीवन के दृष्टिकोण से बाल मेले का आयोजन किया! जिसमें पानी पुरी, फैंसी स्टोस ,नमकीन ,मुंगफली,समोसे आलू-टिक्की,गजक ,पोपकोर्न ,चाय-टोस ,सलाद, फलाहारी, पानी पुरी आदि तैयार कर ,अपनी सामग्री तैयार कर मेले में दुकानें लगाकर सामग्रियों का विक्रय किया तथा समस्त भैया बहिनों ने आनंद लिया! बाल मेले में विद्यालय परिवार के समस्त भैया/बहिन आचार्य दीदी जी कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ सहभागी रहे! नवजीवन पब्लिक स्कूल में बाल सभा मे पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन के वृत्तांत सुनाए।प्रेरणीय उद्बोधन दिया गया। बच्चों ने स्टाल लगा कर स्वावलंबी बनाने की प्रैरणा दी।