बाल दिवस पर कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बाल दिवस पर कई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
X

भीलवाड़ा स्थानीय विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि अंताक्षरी प्रतियोगिता ,आशु भाषण,वाद-विवाद, प्रतियोगिता हिंदी सुलेख, गायन प्रतियोगिता ,अंग्रेजी राइटिंग, 100 मीटर दौड़, एवं खेल कूद प्रतियोगिता में सेपक टकरा की 4टीमों में मैच हुए जिसमे बलदरखा वारियर्स ने फाइनल मैच जीतकर विजेता बने चम्मच दौड़ में कक्षा 5की छात्रा राधिका वैष्णव प्रथम रही गायन में कक्षा 11की छात्रा ममता कुमावत प्रथम रही, आशु भाषण में कक्षा 11की छात्रा सुगना कुमावत प्रथम रही वाद विवाद प्रतियोगिता में मोबाइल का दैनिक जीवन में सदुपयोग और दुर्पयोग में जोरदार पक्ष और विपक्ष में विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे इस प्रतियोगिता में कक्षा 11के छात्र दुर्गा लाल बैरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गायन प्रतियोगिता में ममता कुमावत ने अपनी सुरीली आवाज में भजन गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को पारितोषित दिया गया इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गणपत लाल कोली ने किया विद्यालय के समस्त स्टाफ साथियों के सहयोग ये प्रतियोगिता आयोजित हुए

Next Story