भक्ति के रंग में रंग बन का खेड़ा, हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन

भक्ति के रंग में रंग बन का खेड़ा, हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव हरि बोल प्रभात फेरी के चलते भक्तिमय हो गया, गांव की हर गली-मोहल्ले में हरि बोल के जयकारे गूंजने लगे, वही ढोलक की थाप व मजीरे की धुन में महिलाएं भाव विभोर होकर नाचने लगी, हरि बोल प्रभात फेरी में 185 गांवों की प्रभात फेरी की मंडलीय पहुंची । आयोजन कर्ता कन्हैयालाल कुम्हार ने बताया कि प्रभात फेरी हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, प्राप्त 9:15 बजे से शिवालय से प्रभात फेरिया प्रारंभ हुई, जो चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंची, जहां चारभुजा नाथ के भगवान के बैवाण साथ प्रभात फेरी गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए, बड़ला मार्ग, मुख्य बस स्टैंड से होते हुए मोचडिया के मंड देवनारायण भगवान मंदिर प्रांगण में पहुंची । ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह हरि बोल प्रभात फेरी मंडली व चारभुजा नाथ के बैवाण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, वहीं ग्रामीणों द्वारा पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई । हरि के भजनों पर महिलाएं व पुरुष भाव विभोर होकर नाचने झूमने लगी, देवनारायण मंदिर प्रांगण पर प्रभात फेरी का समापन हुआ, जहां भगवान को भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई । सवाईपुर सहित बनकाखेड़ा, बड़ला, ढ़ेलाणा, ड़साणिया का खेड़ा, चावंडिया, पिथास, ढ़ोलकिया, आकोला, खजीना, होलिरड़ा, महेशपुरा, सहित आसपास के जिलों के 185 गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलीय शामिल हुई ।।

Next Story