पिलाई करते खून की उल्टी होने के बाद किसान की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के धोली गांव के एक किसान की खेत पर फसल की पिलाई करते समय अचानक खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि धोली निवासी नारायण 51 पुत्र उगमा प्रजापत शुक्रवार को खेत पर फसल की पिलाई कर रहा था, तभी उसे खून की उल्टी हुई। नारायण को तत्काल राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई प्रहलाद प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story