आर्कषण का केन्द्र बनी ’’छपाकछवियाँ’’ बाल कला प्रदर्शनी

आर्कषण का केन्द्र बनी ’’छपाकछवियाँ’’ बाल कला प्रदर्शनी
X

भीलवाड़ा -स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा आयोजित 8 वर्षीय बाल कलाकार भूवि केशवानी की एकल चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन सैकडो कलाप्रेमी अवलोकन करने पहुॅचे।

जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि आज दिनांक 15 नवम्बर को ’’छपाकछवियाँ’’ बाल कला प्रदर्शनी में शहर के कई कलाप्रेमी अवलोकन करने पहुॅचे। भूवि द्वारा निमत बाल मन की कल्पनाआंे की कलात्मक कृतियों को दर्शक पसंद कर रहे है और कलाकृतियॉ खरीद भी रहे है।

पालिया ने बताया कि बाल कलाकार भूवी केशवानी की कला को प्रोत्साहन देने महामण्डलेश्वर हंसाराम जी महाराज ने 11 हजार, कैलाश पालिया ने 5 हजार रूपये शालिनी दीक्षित, सुरेश केशवानी ने कलाकृतियॉ खरीद कर प्रोत्साहन दिया ।

यह कला प्रदर्शनी कला प्रेमियों के लिये 18 अक्टूम्बर तक प्रातः 10 बजे से सांय 8 बजे तक दर्शको के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Next Story