छात्र घनश्याम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन

X
By - bhilwara halchal |16 Nov 2024 4:09 PM IST
बनेड़ा बीएचएन। नौं वीं कक्षा के छात्र और डूंगा का खेड़ा निवासी घनश्याम जाट का झारखंड में होने वाली राष्ट्रीयस्तर की 80 मीटर हर्डल रेस स्पर्धा के लिए चयन हुआ है। इससे पहले घनश्याम राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 80 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है। यह प्रतियोगिता जोधपुर जिले की श्री सरस्वती बाल वीणा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरसागर में 7 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक आयोजित हुई । जिसमें घनश्याम ने भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया । घनश्याम के पिता राधेश्याम जाट का कहना है कि घनश्याम ने प्रतियोगित की तैयारी व्यक्तिगत साधनों से ही की ।
Next Story
