रोडवेज बस स्टैण्ड पर बुकिंगें बन्द यात्री परेशान, सीट के लिए मारामारी

रोडवेज बस स्टैण्ड पर बुकिंगें बन्द यात्री परेशान, सीट के लिए मारामारी
X

भीलवाड़ा । प्रदेश के कई जिलों के साथ ही भीलवाड़ा में भी अब रोडवेज डिपो की बुकिंगें बन्द होने लगी है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अचानक राजस्थान पथ परिवहन निगम में कर्मचारियों की कमी बताकर बुकिंगे बन्द करना शुरू कर दी है। जबकि अन्य जिलों में भी इस तरह की चर्चा है।

भीलवाड़ा में कुछ दिनों से जनरल के साथ साथ ही आरक्षण टिकट भी नहीं मिल पा रहे है। इधर, कर्मचारी संगठनों में निर्णय से भारी रोष है। संगठनों का मानना है कि निगम निजीकरण की ओर बढ़ रहा है। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में ऐसा करना चाह रहा है। निगम के निर्णय से प्रदेश के 11 हजार रोडवेजकर्मियों में हड़कंप है।

भीलवाड़ा डिपो में पांच बुकिंग खिड़की हैं। आठ कर्मचारी शिफ्ट में लगा रखे हैं। आगार में सभी खिड़कियों पर ताले लटका दिए। दिनभर यात्री टिकट के लिए पूछताछ करते रहे। बसों में परिचालकों ने टिकट काटे। प्लेटफार्म पर बस लगते ही सीट के लिए धक्का-मुक्की होने लगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उदयपुर व अनूपगढ़ सहित आधा दर्जन बस अड्डों पर बुकिंगे बन्द कर दी गई । ऐसे में अब यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ेगी।

Next Story