बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए जिम्नास्टिक क्लास शुरू



भीलवाड़ा । भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान की ओर से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सेवाश्रम में जिम्नास्टिक क्लासेस शुरू की गईं। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए बाल दिवस से खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। बाल दिवस पर सामूहिक नृत्य एवं विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम कराए गए। जिम्नास्टिक क्लास सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शनिवार को संचालित की जा रही है । स्टार जिमनास्टिक एकेडमी के सुमेर सिंह राजपूत निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे है । प्रथम दिवस शनिवार को सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक जिम्नास्टिक क्लास में भाग लिया। जिम्नास्टिक क्लासेस वाले दिन के लिए बच्चों की अलग स्पोर्ट्स यूनिफॉर्म की व्यवस्था की गईं ।बाल दिवस के उपलक्ष में पासिंग द बॉल , बुक बैलेंसिंग गेम और बॉल पिक एंड ड्रॉप रेस प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बैलेंसिंग गेम में प्रथम विश्वजीत सिंह राठौड़, द्वितीय लकी राज ,बुक बैलेंसिंग रेस में प्रथम मुदित नैनावटी द्वितीय भव्य जोटवानी, बोल पिक एंड ड्रॉप रेस में कथन सेन प्रथम एवं सिद्धिका बिश्नोई द्वितीय रही। सेवाश्रम अध्यक्ष मधु काबरा ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न एक्टिविटी शुरू की जाएगी। बाल दिवस के उपलक्ष पर सेवाश्रम की शिक्षिका आशा काबरा , निहारिका तोषनीवाल एवं अपर्णा ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बच्चों के साथ बाल दिवस के विभिन्न कार्यक्रम संपादित कराए। सभी बच्चों को भोजन कराया गया।

Next Story