विश्व स्मरण दिवस: भीलवाड़ा में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा, । विश्व स्मरण दिवस पर रविवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च निकालकर सड़क दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एंबुलेंस संचालकों और घायलों के मददगारों को सम्मानित किया गया और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, मोटरयान संसोधित अधिनियम, घायलों की मददगार (गुड समरिटन) आदि की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, पूर्व प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल जैन(जयिंट क्लब), सीएमएचओ सी पी गोस्वामी, सीओ ट्रैफिक , स्नेहसमर्पण फाउंडेशन मोनिका गर्ग , यूनुस ख़ान आदि कई विभागों के कार्मिक एवं आमजन उपस्थित थे। कैंडल मार्च कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र पर संपन्न हुआ, जिसमें आमजन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सूचना केंद्र पर एलईडी लगाकर जन जागरुकता और सड़क सुरक्षा से जुड़ी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।
सड़क दुर्घटना में शिकार हुए घायल एवं मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी याद में स्मरण हेतु प्रतिवर्ष नवंबर माह के तृतीय रविवार को वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे (विश्व स्मरण दिवस) मनाया जाता है।