चंवरा का हनुमान जी के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का नव गठित तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती चंवरा का हनुमान जी के रविवार को मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज - कोटडी तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 10.15 बजे आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष उच्चब लाल बिच्छी ने बताया कि तहसील स्तरीय कार्यक्रम में नवगठित कोटड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं जिले की अन्य सभी तहसीलों में हुए अब तक के सामाजिक उत्थान से सम्बन्धित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गयी। जिन तहसीलों में अब तक तहसील कार्यकारिणी के समयावधि गुजर जाने के उपरान्त भी चुनाव प्रक्रिया संपादित नहीं हुई है और कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है । उन सभी तहसीलों में यथाशीघ्र नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई जाने हेतु सभी तहसील अध्यक्षों से सार्थक और सारगर्भित विचार विमर्श किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये जिले से अधिकृत चुनाव अधिकारी के संरक्षण में चुनाव स्मपन्न हों। समाज के उत्थान हेतु प्राप्त सुझावों पर अमल करने के लिये रणनीति भी तैयार की गयी एवं सामाजिक सारोबार को ध्यान में रखते हुये रचनात्मक पहलुओं पर ध्यान देते हुये नवीन सकारात्मक विचारों को अमल में लाने पर मंथन हुआ।
आयोजन समारोह में कोटड़ी तहसील स्तरीय नवगठित स्वर्णकार समाज की तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष उच्छब लाल बिच्छी की अध्यक्षता में भी संपन्न हुआ। तहसील अध्यक्ष पद पर बड़लियास में आयोजित महाराजा अजमीढ जयंती के अवसर पर कोटड़ी तहसील हेतु भंवर लाल लांबा का निर्विरोध चुनाव किया गया था। चुनाव पश्चात नव गठित कार्यकारिणी को जिलाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ प्रक्रिया के संपादित होने के पश्चात नव गठित कार्यकारिणी समाज उत्थान हेतु अपना कार्य प्रारंभ कर देगी।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सभी तहसील अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष एवं जिले के अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त वरिष्ठ समाज जनों भी शामिल हुये जिनमें जहाजपुर से शिक्षाविद् रामस्वरुप सोनी, पूर्व तहसील अध्यक्ष देव किशन सोनी, ओम प्रकाश गोगड़, महिला मण्डल अध्यक्ष आशा स्वर्णकार, सी. पी. सोनी नगर महामंत्री भीलवाड़ा के साथ आसीन्द नगर अध्यक्ष उपस्थित थे।