पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव एवं विष्व षांति महायज्ञ कल से

पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव एवं विष्व षांति महायज्ञ कल से
X

चित्तौड़गढ़, । आचार्य आदिसागर (अंकलीकर) परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य सन्मति सागर मुनिराज के लघुनंदन, प्राकृत ज्ञान केसरी, प्राकृत मार्तण्ड राश्ट्र संत आचार्य सुनील सागर महाराज की मंगल प्रेरणा से एवं सकल दिगम्बर जैन समाज व पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में नव निर्मित आदिनाथ जिनालय का भव्यतम श्रीमद् आदिनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव एवं विष्व षांति महायज्ञ 20 से 25 नवम्बर तक कैलाषपुरी मधुवन स्थित अयोध्या नगरी में आयोजित किया जा रहा है। छह दिवसीय इस आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगल विधान प्रतिश्ठाचार्य महावीर जी जैन गींगला के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराये जायेंगे।

पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वृहद् स्तरीय छह दिवसीय इस आयोजन की तैयारियां विभिन्न समितियों द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि आयोजन के तहत आचार्य श्री सुनील सागर जी मुनिराज ससंघ 19 नवम्बर को दुर्ग स्थित सात बीस देवरी मंदिर पधारेंगे। डॉ. ज्ञान सागर ने बताया कि बुधवार 20 नवम्बर को प्रातः 7 बजें जलाभिशेक षांतिधारा, जल पूजन, घट यात्रा सहित विषाल षोभायात्रा जैन मांगलिक धाम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई 9 बजें प्रतिश्ठा स्थल कैलाषपुरी मधुवन (अयोध्या नगरी) पहुंचेगी जहां ध्वजारोहण, गर्भ कल्याण (पूर्वार्द्ध) के तहत महाध्वज स्थापना, प्रतिश्ठा पाण्डाल का उद्घाटन, जिनेन्द्र अभिशेक, प्रतिश्ठा मंगल कलष, याग मण्डल कलष, जाप्य कलष स्थापना, अखण्ड दीप स्थापना, पाद प्रक्षालन, आचार्य के मंगल प्रवचन एवं आषीर्वाद आदि के साथ छह दिवसीय मांगलिक आयोजन का षुभारंभ होगा। षोभायात्रा में पन्द्रह बग्गियां, दो हाथी, पांच ऊँट गाड़ी सहित तीन बैण्ड आकर्शण केन्द्र होंगे। इस छह दिवसीय आयोजन में विभिन्न मृनिवृन्द, संघस्थ दीदी सहित विभिन्न स्थानों के गणमान्य श्रेश्ठीजन षामिल होंगे। समिति के महासचिव महावीर रमावत ने बताया कि इस समारोह के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाष बिड़ला, पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किषनराव बागड़े, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल षर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, केन्द्रीय कृशि मंत्री भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, भाजपा के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोषी, समाज के गौरव एवं व्यवसायी कंवरीलाल, अषोक पाटनी, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, भीलवाड़ा विधायक अषोक कोठारी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, बेगूं विधायक सुरेष धाकड़, राजसमंद विधायक दीप्ती माहेष्वरी, भारत वर्शीय दिगम्बर जैन महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल, महामंत्री प्रकाष चन्द्र बड़जात्या, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेष षाह, राश्ट्रीय वरिश्ठ उपाध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया, कोशाध्यक्ष पवन गोधा, राश्ट्रीय अध्यक्ष महा समिति डॉ. मणीन्द्र जैन, आईसीआईसीआई बैंक के स्टेट हैड मनीश जैन आदि आमंत्रित विषिश्ट अतिथि रहेंगे।

Next Story