मौसम में बदलाव: भीलवाड़ा में सर्दी दिखाने लगी रंग, दिन में अब भी गर्मी

भीलवाड़ा में सर्दी दिखाने लगी रंग, दिन में अब भी गर्मी
X

भीलवाड़ा(हलचल)। भीलवाड़ा शहर में अब सर्दी सुबह शाम रंग दिखने लगी है पिछले दो दिनों से सर्दी का बढ़ गया है जबकि मौसम चक्र बदलने से सर्दी के दिनों में दिन में अब भी गर्मी का अहसास है।

भीलवाड़ा में आमतौर पर कार्तिक मास में सर्दी शुरू हो जाती है। लेकिन, इस बार कार्तिक महीने में भी सूरज तमतमा रहा है। हालांकि सुबह शाम ओर रात को अब ठंड तेज होने लगी है। वहीं दिन में अब भी तीखी धूप से बचने के लिए लोगों को सफर के दौरान कपड़े और टोपी का सहारा लेना पड़ रहा है। फिलहाल मौसम विभाग ने भी भीलवाड़ा जिले के तापमान के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

उधर, देश के पहाडी प्रदेशों में हो रही बर्फबारी से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।

पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार मौसम से अब तेजी से बदलाव आएगा। ठंड तेजी से बढ़ेगी। उत्तर की ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होने से ठंडी हवाओं का रुख भी राजस्थान की ओर हुआ है। इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि पिछले साल दिसंबर महीने तक शहर में ठंड का प्रभाव कम ही था।

Next Story